
इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) 23 सितंबर को इंदौर (Indore) आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में प्रमोद टंडन (Pramod Tandon) फिर से कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आज वे अनौपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा (Surjit Singh Chaddha) और कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री (Golu Agnihotri) भी मौजूद रहे। जैसे ही टंडन के भाजपा छोड़ने की खबर लगी कई कांग्रेसी नेता उनके घर पर पहुंचने लगे और उनका स्वागत किया।
टंडन ने चुनाव के इन वक्त पर भाजपा छोड़कर अपने साथ उपेक्षा का आरोप लगाया। टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। 2019 में जब सिंधिया अपने विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे तब ही वह भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्हें भाजपा ने कोई पद नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया है कि पिछले दिनों वे सिंधिया जी से मिलने गए थे तो कोई बात हुई थी। इस पर उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने कोई बात नहीं की थी तो मैं हाथ जोड़कर आ गया। शहर अध्यक्ष चढ़ा ने कहा कि 23 सितंबर को कमलनाथ इंदौर आ रहे हैं और इस दौरान कुछ और भाजपाई भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved