
पटना: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मुंगेर हत्याकांड (Munger Murder Case) के आरोपी हैं. इसके साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी को राजधानी के चर्चित गौतम शिल्पी कांड (Gautam Shilpi Case) से भी जोड़ दिया है. इसके कारण सियासी पारा हाई हो चुका है.
सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी हैं. उन्हें तुरंत पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए.
प्रशांत किशोर ने मुंगेर जिले के तारापुर में 1995 में कुशवाहा समाज के सात लोगों की हुई हत्या का जिक्र किया. उन्होंने केस नंबर 44/1995 का जिक्र करते हुए राकेश कुमार मौर्य उर्फ सम्राट चौधरी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि 24/4/1995 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एडमिट कार्ड जमा किया गया. तब बताया गया कि सम्राट चंद्र मौर्य और इनकी पूरी डिटेल्स है और इनका रिजल्ट फेल है. हत्याकांड में इनका नाम था, लेकिन उनकी जन्मतिथि के अनुसार नाबालिग होने के नाम पर जेल से निकाला गया था.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 2020 में सम्राट चौधरी ने अपने चुनाव एफिडेविट में 51 साल उम्र बताई थी. इसके अनुसार 1995 में ये 26 साल के थे, जिसे जेल में रहना चाहिए, वो डिप्टी सीएम बना है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि उनको बर्खास्त करें नहीं तो हम लोग राज्यपाल से मिलेंगे. किशोर ने कहा कि सम्राट बताए कि जो दस्तावेज दिए हैं, वो सही है या गलत? सम्राट 6 हत्या के आरोपी हैं. ये गृह मंत्री के साथ घूम रहे हैं. सम्राट चौधरी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. प्रशांत ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इस मामले में कोर्ट की मदद लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved