
लखनऊ । प्रतीक यादव (Prateek Yadav) अपनी पत्नी अपर्णा यादव (His wife Aparna Yadav) को जल्द ही तलाक देंगे (Will soon Divorce) । बता दें कि मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव बीजेपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी की खुली आलोचकों में से एक रही हैं ।
समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए अपर्णा को परिवार तोड़ने वाला बताया है । उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं । इसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए । वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है । अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसे सिर्फ़ अपनी ही चिंता है । मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई ।
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थी और अब वह बीजेपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं । हाल ही में हुआ महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में भी वह बीजेपी अलायंस को जीताने के लिए प्रचार में थी । अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की आलोचना करती आई हैं, जिसके चलते सपा विरोधी यह आरोप लगाते आए हैं कि अखिलेश यादव से परिवार ही खिलाफ है ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved