मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) फिल्म ‘धूम धाम’ में यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए एक्टर ने अपनी बीते साल आई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दोनों के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया। प्रतीक का कहना है कि परदे पर पहली बार किसिंग सीन करते हुए वे काफी असहज थे।
View this post on Instagram
निर्देशक से कह दी थी ये बात
प्रतीक गांधी ने अपने पहले ऑन स्क्रीन किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा कि यह आसान नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि वे शुरू में असहज थे, लेकिन सीन को आसान और सहज बनाने के लिए विद्या बालन की तारीफ की। प्रतीक गांधी ने कहा कि इस सीन को करते हुए निर्देशक शीर्शा गुहा से कहा कि एक चीज को दिखाने के कई तरीके हैं। लेकिन वे स्पष्ट थी कि वे क्या चाहती थीं और कैसे चाहती थीं। प्रतीक ने लहरें से बातचीत में यह कहा।
इस दिन रिलीज होगी ‘धूम धाम’
फिल्म ‘धूम धाम’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें यामी गौतम और प्रतीक लीड रोल में हैं। रिलीज डेट है 14 फरवरी 2025। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित ‘धूम धाम’ अरेंज मैरिज की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved