img-fluid

विद्या बालन के साथ किसिंग सीन पर बोले प्रतीक गांधी, ‘ आसान नहीं थी शूटिंग…..

February 07, 2025

मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) फिल्म ‘धूम धाम’ में यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए एक्टर ने अपनी बीते साल आई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दोनों के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया। प्रतीक का कहना है कि परदे पर पहली बार किसिंग सीन करते हुए वे काफी असहज थे।


निर्देशक से कह दी थी ये बात
प्रतीक गांधी ने अपने पहले ऑन स्क्रीन किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा कि यह आसान नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि वे शुरू में असहज थे, लेकिन सीन को आसान और सहज बनाने के लिए विद्या बालन की तारीफ की। प्रतीक गांधी ने कहा कि इस सीन को करते हुए निर्देशक शीर्शा गुहा से कहा कि एक चीज को दिखाने के कई तरीके हैं। लेकिन वे स्पष्ट थी कि वे क्या चाहती थीं और कैसे चाहती थीं। प्रतीक ने लहरें से बातचीत में यह कहा।



बोले- विद्या बालन ने संभाली चीजें
प्रतीक गांधी ने बताया, ‘मैंने निर्देशक शीर्षा गुहा से कहा कि एक चीज को दिखाने के कई तरीके हैं। आप मुझे बताइए, मैं आपको अलग-अलग विकल्प दे सकता हूं। अगर मैं अपनी आंखों के जरिए बात कर सकता हूं, तो आप देखिए। लेकिन वो स्पष्ट थीं कि उन्हें क्या चाहिए, कैसे चाहिए’। प्रतीक ने आगे कहा, ‘मैंने पहले कभी कोई किसिंग सीन नहीं किया था, लेकिन विद्या ने जिस तरह से पूरी चीजों को संभाला, जिस तरह से उन्होंने चीजों को इतना स्पष्ट किया और आसान बनाया वह काबिले तारीफ है।

इस दिन रिलीज होगी ‘धूम धाम’
फिल्म ‘धूम धाम’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें यामी गौतम और प्रतीक लीड रोल में हैं। रिलीज डेट है 14 फरवरी 2025। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित ‘धूम धाम’ अरेंज मैरिज की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

Share:

  • दिल्ली चुनाव : केजरीवाल ने सभी 70 कैंडिडेट्स की बुलाई बैठक, नतीजों से पहले बड़ी हलचल

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) की काउंटिंग से पहले आम आमदी पार्टी (AAP) ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों (70 candidates) की अहम बैठक (meeting) बुलाई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कहा जा रहा है कि यह बैठक आज होगी. यह बैठक ऑपरेशन लोटस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved