img-fluid

प्रवीण ने दिया न्यूज़-18 से इस्तीफा सुधीर निगम ने भास्कर छोड़ा

August 02, 2022

दुनिया मे वही शख्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख्स में हालात का रुख़ मोड़ दिया हो।

वैसे ये खबर भोत दिनों से हवा में थी के न्यूज़ 18 एमपी/सीजी के सीनियर एडिटर प्रवीण दुबे साब चेनल में ज़्यादा दिन नईं टिकेंगे। मीडिया हलकों में ये रमूज भोत दिनों से गर्दिश बी कर रई थी…आखिरकार प्रवीण भाई ने सोशल मीडिया पे अपने इस्तीफे के ऐलान कर दिया। उन्ने लिखा के पूरे 5 बरस 8 महीने यहां काम करने के बाद मैंने इस्तीफा दे दिया है। वो अभी कुछ अरसा नोटिस पीरियड में रहेंगे। इस वक्फे में प्रवीण दुबे ने उम्दा टीम वर्क का मुज़ाहिरा किया और टीआरपी में चेनल को काफी आगे ले गए। उन्हें धारदार कॉपी और जानदार पेशकश के लिए कोन भूल सकता है। इनके प्राइम डिबेट और जवाब तो देना होगा जैसे लाइव प्रोग्राम भोत मक़बूल हुए। इन पिरोग्रामों का हिस्सा बनने की लोगों में होड़ रहती थी। अब लोगों की दिलचस्पी इसमे है के न्यूज़ चैनल के इस जाने माने फेस की अगली पारी क्या होगी। कय़ास है के मियां खां भोपाल से ही किसी नेशनल न्यूज़ चैनल में नमूदार हो सकते हैं। वैसे इत्ते तजरबेकार बंदे के लिए मौकों की कोई कमी नईं हो सकती। आपको नए सफर के लिए सूरमा की दिली मुबारकबाद। बाकी इनकी जगा पे दिल्ली से सुधीर दीक्षित पहले ही आ चुके हैं। वैसे न्यूज़ 18 में तीन नए बंदों ने आमद दी है। आचार्य शिवकांत असाइन्टमेंट डेस्क पे आये हैं। वहीं ज़ी- न्यूज़ से बासु चोरे और शेलेन्द्र भदौरिया यहां रिपोर्टर के तौर पे आ गए हैं। उधर सीनियर सहाफी सुधीर निगम ने दैनिक भास्कर से विदा ले ली है। सुधीर वहां ब्यूरो का काम देख रहे थे। पॉलिटिकल खबरों पे सुधीर की उम्दा पकड़ थी। वैसे सुधीर भाई की भास्कर में ये तीसरी पारी थी। वो जब भी यहां रहे अपने काम से लपक पेचान बनाई। पता चला है कि सुधीर अपना ही कोई वेंचर शुरु कर सकते हैं। मुबारक हो मियां।

Share:

  • एमपीआईडीसी की महिला मैनेजर ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान

    Tue Aug 2 , 2022
    वर्क प्रेशर के चलते डिप्रेशन में थी, देख रेख के लिए ग्वालियर से आई मां साथ रह रही थीं भोपाल। बल्लभ भवन की एमपीआईडीसी शाखा में पदस्थ महिला मैनेजर ने कल सुबह प्रधान अर्बन लाइफ कालोनी दाना पानी रोड स्थित पांचवी मंजिल के फ्लैट की बालकिनी से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved