
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) गुरुवार को एक के बाद एक दो आत्मघाती हमलों से दहल गई। काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए विस्फोटों (Blasts) में अभी तक 13 लोगों के मौत (13 death) की खबर सामने आई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 22 अगस्त के दिन काबुल एयरपोर्ट से भारत लौटे प्रवीण अफगान की सुरक्षा एजेंसी (Afghan security agency) के लिए काम करते थे। उन्होंने बताया कि इस वक्त वहां का मंजर भयावह है। एयरपोर्ट के हालात बहुत खराब हैं। हजारों लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं और कई कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रवीण ने बताया कि जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ वह भी बिल्कुल उसी जगह पर बैठे थे और फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। 17,18,19 तक वह वहीं एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एंबेसी का गेट है और उसके बाहर पूरे तालिबानी खड़े हुए हैं। वो लोग औरतों को, बच्चों को और वहां पर रहने वाले सिविलयन्स को मार रहे हैं। प्रवीन ने बताया कि एयरपोर्ट तक जाना बहुत मुश्किल भरा था। हर जगह तालिबानी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर वो ठहरे हुए थे वहां से एयरपोर्ट केवल एक किलोमीटर था। सुबह 7 बजे ये लोग एयरपोर्ट पहुंच गए लेकिन तालिबानियों ने 1 बजे तक वहां बैठाए रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved