img-fluid

प्रयागराज : रात में लौट रहे बारातियों की कार पेड़ से टकराई, हादसे में चार की मौत और एक गंभीर

May 04, 2025

प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) के पिपरी कोतवाली (Pipri Police Station) के कस्बा चायल के आगे शनिवार रात करीब 12 बजे लौट रहे बरातियों (Baraatis) की कार गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हॉउस के समीप जामुन के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।


पूरामुफ्ती निवासी लालबहादुर पटेल के बेटे बुधराम पटेल की शादी समोरह में शामिल होने के लिए शनिवार रात सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत मानिकपुर निवासी सुनील कुमार, रवि कुमार, धूमनगंज कोतवाली के बाकराबाद निवासी चंद्रबदन, बड़के कोटवा निवासी दिलीप कुमार और बलिया निवासी एयर फोर्स कर्मी विकास कार से कस्बा चायल के आंबेडकर नगर वार्ड निवासी दौलत राम पटेल के घर आए थे।

रात 12 बजे के करीब लौटने के दौरान गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हॉउस के समीप कार जामुन के पेड़ टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सुनील कुमार (36) पुत्र नारायण पटेल, रवि कुमार (35) पुत्र शंभूनाथ पटेल, चंद्रबदन (42) पुत्र गुलाब और विकास (40) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दिलीप का इलाज चल रहा है।

Share:

  • 'ग्लोब में सबसे अच्छी होगी' 'रामायण', महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने की तारीफ ?

    Sun May 4 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली रामायण (Ramayana) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फैंस के इस इंतजार के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved