
प्रयागराज . भारी भीड़ (heavy rush) को देखते हुए प्रयागराज (Prayagraj) संगम रेलवे स्टेशन (Sangam railway station) (दारागंज) को फिलहाल के लिए बंद (closed) कर दिया गया है. अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है. इस बाबत डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है.
इस पत्र में कहा गया है कि महाकुंभ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है.
इसको लेकर प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तारीख को दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए. बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है.
दरअसल, महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. शहर के अंदर और बाहर वाहनों की लंबी कतार लग रही है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में जाम भी लगा. हालांकि, अभी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है. कुछ-कुछ जगहों पर ही जाम की स्थिति है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved