
न्यूयार्क। 2025 के अटलांटिक तूफान सीजन (Atlantic hurricane season) की शुरुआत हो चुकी है और मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologists.) ने इस बार खतरे की घंटी पहले ही बजा दी है। अमेरिकी मौसम विभाग (US Meteorological Department)- NOAA ने अनुमान जताया है कि इस साल 19 चक्रवाती तूफान (19 Cyclonic storm उठ सकते हैं, यह सामान्य से कहीं ज्यादा हैं। खास बात ये है कि विशेषज्ञों ने उस महीने की पहचान भी कर ली है, जब सबसे ज्यादा तूफानी गतिविधि देखने को मिल सकती है। ऐसे में अमेरिका से लेकर कैरेबियन तक अलर्ट है।
किस महीने सबसे ज्यादा खतरा
NOAA और अन्य मौसम एजेंसियों के अनुसार, अटलांटिक तूफान सीजन का चरम आमतौर पर अगस्त से अक्टूबर के बीच होता है, जिसमें सितंबर सबसे सक्रिय महीना माना जाता है। यह जानकारी NOAA के आधिकारिक हरीकेन आउटलुक में भी दी गई है। इसके अलावा, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में समुद्र की सतह का तापमान सबसे अधिक होता है और वायुमंडलीय स्थितियां तूफानों के विकास के लिए सबसे अनुकूल होती हैं, जिससे इस महीने में तूफानों की संख्या और तीव्रता दोनों अधिक होती हैं।
NOAA की भविष्यवाणी
NOAA के मुताबिक, इस साल अटलांटिक महासागर में 19 तूफानों के बनने की 60% संभावना है, जिनमें से कुछ बेहद विनाशकारी साबित हो सकते हैं। तूफानों के नाम विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा तय किए जाते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि जब एक साथ कई तूफान सक्रिय हों, तब उन्हें आसानी से पहचाना और ट्रैक किया जा सके। नामों की सूची हर छह साल में दोहराई जाती है, लेकिन यदि कोई तूफान बेहद विनाशकारी साबित होता है तो उसका नाम स्थायी रूप से रिटायर कर दिया जाता है।
इस साल की नई एंट्री
2025 की सूची में ‘डेक्सटर’ नाम को 2019 में बहामास में तबाही मचाने वाले ‘डोरियन’ की जगह शामिल किया गया है।
इस साल के तूफानों के संभावित नाम
– एंड्रिया (Andrea)
– बैरी (Barry)
– शांटल (Chantal)
– डेक्सटर (Dexter)
– एरिन (Erin)
– फर्नांड (Fernand)
– गैब्रिएल (Gabrielle)
– हंबर्टो (Humberto)
– इमेल्डा (Imelda)
– जैरी (Jerry)
– करेन (Karen)
– लोरेन्जो (Lorenzo)
– मेलिसा (Melissa)
– नेस्टर (Nestor)
– ओल्गा (Olga)
– पाब्लो (Pablo)
– रेबेका (Rebekah)
– सेबास्टियन (Sebastien)
– टान्या (Tanya)
– वैन (Van)
– और वेंडी (Wendy)
यदि इस साल 21 से ज्यादा तूफान आते हैं, तो WMO की वैकल्पिक सूची से नाम लिए जाएंगे।
2024 में तीन नाम रिटायर
पिछले साल 2024 में, तीन तूफानों के नाम रिटायर किए गए। बेरिल ने कैरेबियन, युकाटन प्रायद्वीप और अमेरिका की खाड़ी तट पर कहर बरपाया था। हेलेन ने दक्षिणपूर्वी अमेरिका में भारी तबाही मचाई और मिल्टन ने खाड़ी क्षेत्र में अब तक का सबसे ताकतवर तूफान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved