
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें एक न्यूज एंकर को जनवरी 2025 में कोरोना की चौथी लहर (corona fourth wave) आने की “भविष्यवाणी” (Prediction) करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि पूर्वी एशिया में मामलों में भारी वृद्धि हो सकती है और लोगों को अगले 40 दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा पाया है। जांच में पता चला कि यह वीडियो वास्तव में 2022 का है।
वायरल वीडियो का दावा क्या है?
17 दिसंबर को एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सावधान रहें, नए साल 2025 में फिर से कोरोना का खतरा आ रहा है, चीन में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं।” इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया और इसे सच मानकर साझा किया।
जांच में क्या पता चला?
फैक्ट चेक टीम ने गूगल पर कीवर्ड सर्च का इस्तेमाल करते हुए जांच की। किसी भी विश्वसनीय स्रोत से इस दावे की पुष्टि नहीं हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करने पर पता चला कि भारत में वर्तमान में केवल 11 सक्रिय कोरोना मामले हैं। साथ ही, मंत्रालय की वेबसाइट पर चौथी लहर या मामलों में वृद्धि को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।
एंकर ने क्या कहा?
वीडियो में दिख रहे न्यूज एंकर से संपर्क किया गया। उन्होंने पुष्टि की कि यह क्लिप 2022 की है। उन्होंने कहा, “यह जानकारी 2022 की रिपोर्ट्स पर आधारित थी। हाल ही में ऐसा कोई भी अपडेट नहीं आया है।” डॉ. बी.आर. अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (ACBR) के निदेशक प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि 2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। स्थिति 2025 में भी सामान्य बनी रहेगी, जैसे कि 2024 में है।” फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो 2022 का है और इसे गलत दावे के साथ शेयर किया गया है। यह दावा कि 2025 में कोरोना की चौथी लहर आएगी, पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved