मुंबई (Mumbai)। शादी के बाद मनोरंजन जगत से दूर हुईं बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ (Dimpal Girl) व एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) अब कई सालों के लंबे ब्रेक के बाद फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रीति जिंटा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी देओल होंगे। फैंस अब इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।फिल्म ‘गदर-2’ की सफलता के बाद सनी देओल को यह फिल्म मिली है। सनी देओल ने इस बात का खुलासा ‘कॉफी विद करण-8’ के एक एपिसोड में किया। उन्होंने बताया कि ‘गदर-2’ की सक्सेस पार्टी के दौरान आमिर खान उनके पास आए और मिलने के लिए बुलाया। अगले दिन दोनों मिले और इस नए प्रोजेक्ट पर चर्चा की। ऐसे में सनी देओल ने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी। फिल्म ‘लाहौर 1947’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का काम मुंबई में शुरू हो चुका है। उस वक्त की कहानी दिखाने के लिए शानदार सेट बनाए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved