
मुंबई: देशभर में पिछले दिनों कई जगहों से कथित तौर पर अवैध तरीके (Illegal Methods) से रहने वालों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था. इन्हीं में से एक 21 वर्षीय एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की भी गिरफ्तारी की गई थी. पिछले दिनों महिला को खबरा स्वास्थ्य के कारण मुंबई (Mumbai) के जेजे अस्पताल (JJ Hospital) में भर्ती कराया गया था. यही से महिला मौका पाकर फरार हो गई है. पुलिस प्रशासन (Police Administration) महिला को तलाश करने में जुटा हुआ है.
बांग्लादेशी महिला का जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी निगरानी के लिए पुलिस भी तैनात की गई थी. हालांकि वह 14 अगस्त को अस्पताल से भागने में कामयाब रही. पुलिस ने बताया कि वह एक कांस्टेबल को धक्का मारकर भागी है. इस घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अस्पतालों और जेलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चिंता बढ़ गई.
अधिकारियों ने बताया कि रुबीना इरशाद शेख पांच महीने की प्रेग्नेंट है. इसके साथ ही वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है. जो नकली जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भारत में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि रुबीना इरशाद को 5 अगस्त को नवी मुंबई में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद महिला को भायखला महिला जेल में रखा गया था. यहां पिछले दिनों उसे त्वचा संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान वो यहां से फरार हो गई. पुलिस ने रुबीना पर केस दर्ज कर लिया है. उसे खोजने की कोशिश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved