
इन्दौर। गेहूं के खेत में गाय (Cow) घुसने की बात पर हुई कहासुनी में आरोपियों ने दम्पति को जातिसूचक शब्द कहे। आरोपियों ने गर्भवती महिला (pregnant woman) के पेट में लात मारते हुए उसके पति और गाय पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) से मिली जानकारी के अनुसार मामला मगरखेड़ी गांव का है। यहां रहने वाले दीपक पिता गुलाब गुर्जर ने पुलिस को बताया कि सरदार और वहीद पटेल ने गाय के द्वारा गेहूं को नुकसान पहुंचाने की बात पर उसे जातिसूचक शब्द के साथ ही अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया। आरोपियों का विरोध करने पर आरोपियों ने एकमत होकर दीपक को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान सरदार पटले ने दीपक के हाथ पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बीचबचाव करने पहुंची दीपक की गर्भवती पत्नी के पेट में आरोपी सरदार ने लात मार दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने गाय पर भी हथियार से वार किया, जिससे वह भी जख्मी हो गई। घायल दम्पति को आरोपियों ने धमकाया कि आगे से उनकी फसल को पशुओं ने नुकासन पहुंचाया तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved