img-fluid

IPL में हार के बाद इमोशनल नजर आई प्रीति जिंटा, फिर भी टीम को दी हिम्मत

June 04, 2025

अहमदाबाद। आईपीएल 2025  ( IPL 2025) फाइनल बेहद खास था। इस बार फाइनल में दो ऐसी टीमें थीं जिन्हें अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का इंतजार था। आरसीबी कई बार फाइनल में पहुंची लेकिन जीत से इतना नजदीक आकर हार जाती थी। लेकिन इस फाइनल में टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा और उनकी टीम भी अपनी पहली जीत के इंतजार में थी। टीम की अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी पंजाब किंग्स ये मैच हार गई। हार के बाद प्रीति जिंटा काफी दुखी नजर आई। उनकी आंखों में आंसू थे।


हार के बाद प्रीति जिंटा हुई दुखी
पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति स्टैंड से नीचे उतरीं और अपने टीम के खिलाड़ियों को संभाला। इस मौके पर वो खुद बेहद शांत और दुखी नजर आई। उनकी आंखों में आंसू थे। प्रीति जिंटा और उनकी टीम पिछले 18 सालों से एक जीत का इंतजार कर रही थीं। उनकी टीम साल 2014 में फाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन वहां भी उन्हें हार ही मिली थी। अब अगले साल एक बार फिर ट्रॉफी के लिए उनकी टीम को मैदान में उतरना होगा। हारी हुई टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को सोशल मीडिया यूजर्स से हिम्मत मिल रही है। कई यूजर्स ने उन्हें प्यार भेजते हुए बेस्ट मालकिन बताया। कईयों ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है।

शानदार था मैच
बता दें, अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बल्लेबाजी के लिए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में अपने 9 विकेट गवाए और 190 रनों का तगड़ा टारगेट दिया। यहां पंजाब की टीम ने भी शानदार परफॉर्म किया। आखिरी बॉल तक मुकाबला चला और अंत में जीत आरसीबी की हुई।

Share:

  • आज उमरिया में CM मोहन यादव 53.85 करोड़ की विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे

    Wed Jun 4 , 2025
    उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज बुधवार को उमरिया जिले (Umaria District) के दौरे पर रहेंगे। वे बिरसिंहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरैया स्थित पाली प्रोजेक्ट में आयोजित पेसा सम्मेलन (PESA Conference) में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 14.71 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved