मुंबई। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। प्रीति (Preity Zinta) भले ही अपनी लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर सब शेयर करती हैं, लेकिन अपने बच्चों को वह लाइमलाइट से दूर रखती हैं। प्रीति के 2 बच्चे हैं जय और जिया। प्रीति अगर उनकी फोटोज शेयर करती भी हैं तो उनका चेहरा हमेशा हाइड करती हैं। अब प्रीति ने बताया कि जब कोई उनके बच्चों की फोटोज लेने की कोशिश करता है तो उन्हें काफी गुस्सा आ जाता है।
क्या पूछा फैन ने सवाल
दरअसल, प्रीति ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन रखा जहां वह फैंस के सवालों केजवाब दे रही थीं। इस दौरान प्रीति से एक फैन ने पूछा कि ऐसी एक चीज क्या है जो फैंस उनके बारे में नहीं जानते हैं।
लास्ट में की रिक्वेस्ट
प्रीति ने आखिर ने सभी को थैंक्यू कहा और एक रिक्वेस्ट भी की। प्रीति ने लिखा, ‘मुझे काफी मजा आया चैट के दौरान। इसके अलावा मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे पूरे रिप्लाई को कोट करें या तो ना करें। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मैं इसके जरिए किसी को तंज नहीं कस रही। मैं संझती हूं कि दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं और मैं बड़ी हूं तो मैं हर टाइप के कमेंट्स हैंडल कर सकती हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved