मुंबई। भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan tension) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच रद्द कर दिए गए थे। अभी ये मैच दोबारा शुरू नहीं हुए हैं। शुक्रवार को धर्मशाला में आईपीएल (IPL) का मैच खेला जा रहा था, लेकिन बारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। स्टेडियम खाली करवा दिया गया था। उस दिन स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं। अब प्रीति जिंटा ने फैंस को जानकारी दी है कि वो घर पहुंच गई हैं। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी है।
View this post on Instagram
फैंस से क्यों मांगी माफी
प्रीति जिंटा ने अपने इस पोस्ट में जय शाह को भी धन्यवाद किया है। प्रीति जिंटा ने लिखा, “अंत में स्टेडियम में मौजूद उन सभी लोगों को धन्यवाद कि आपने बिना पैनिक किए और बिना भगदड़ के स्टेडियम खाली किया। आप लोग रॉकस्टार हैं। मुझे माफ करिएगा मैंने उस दिन तस्वीरों के लिए मना किया लेकिन उस वक्त की जरूरत थी सबकी सुरक्षा और ये मेरी ड्यूटी और जिम्मेदारी थी कि मैं सबकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved