
इंदौर। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भड़ास निकालते हुए कहा कि चार दशक तक कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बड़े-बड़े पदों पर रहे कमलनाथ का असली चेहरा महज चार दिनों में ही जनता के सामने बेनकाब हो गया है।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में और भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्ड़ू ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष के बारे में कहा कि कांग्रेस आलाकमान को ब्लैकमेल करने के बाद भाजपा के दरवाजे से जिस तरह कमलनाथ को बैरंग लौटना पड़ा है, वह बेहद शर्मनाक है, लेकिन कमलनाथ इसी सुलूक के लायक हैं। गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ के साथ वही हुआ है, जो वे कांग्रेस में रहकर दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करते रहे हैं। उनकी ताजा हरकतों से यह भी साबित हुआ है कि 2019 के लोकसभा चुनाव और हाल ही के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से सौदेबाजी कर कांग्रेस की पराजय का काम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved