
इंदौर (Indore)। मेट्रो ट्रेन का अगला ट्रायल रन लवकुश चौराहे तक करने की आंतरिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक ट्रेन संचालन की अधिकांश तैयारियां पूरी कर ट्रायल रन लिया जाएगा। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी अब चरणबद्ध तरीके से मेट्रो के सैफ्टी और ट्रायल रन का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
अगले चरण में सुपर कॉरिडोर के उज्जैन रोड जंक्शन स्थित लवकुश चौराहे तक ये सैफ्टी और ट्रायल रन किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह सारे काम मई-जून तक आम जनता के लिए मेट्रो कॉरिडोर खोलने से पहले के हैं। फिलहाल वायाडक्ट बनाने का काम तेजी से हो रहा है। इसके अलावा गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर पांच के बीच दूसरी पटरी बिछाने का काम भी किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved