img-fluid

महाकाल की सवारी में बीएसएफ या भारतीय सेना का बैंड लाने की तैयारी

August 16, 2024

  • मुख्यमंत्री लगातार बढ़ा रहे हैं सवारी का वैभव-मध्य प्रदेश पुलिस का बैंड और आदिवासी नृत्य को किया जा चुका हैं शामिल

उज्जैन। इस बार श्रावण मास की बाबा महाकाल की सवारी का वैभव लगातार बढ़ रहा है और इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब भारतीय सेना या बीएसएफ का बैंड सवारी में लाने की तैयारी की जा रही है। इस बार श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में बहुत भीड़ हो रही है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सवारी का वैभव और कैसे बढ़े इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने सवारी में मध्य प्रदेश पुलिस के बैंड को व्यवस्थित कराया और सवारी में पहले मात्र 20 से 25 जवान बैंड बजाते हुए निकलते थे।


मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस बैंड में सदस्य संख्या बढ़वाई है और उन्हें एक जैसी यूनिफॉर्म भी प्रदेश सरकार की ओर से दी। इसके बाद उज्जैन की सवारी में इस बैंड को शामिल कराया और यह बैंड अब सवारी की शोभा बढ़ा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगली सवारी में आदिवासी नृत्य शुरू करवा दिया, इसमें सवारी के आगे-आगे मध्य प्रदेश की विभिन्न वन अंचलों की आदिवासी जातियाँ नृत्य करते हुए चलती है। इसके अलावा पिछली सवारी में दत्त अखाड़े के घाट पर गुरुकुल में विद्या सीखने वाले 501 विद्यार्थियों ने ओम नम: शिवाय का जाप किया। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव सवारी में बीएसएफ या भारतीय सेवा का बैंड लाने का प्रयास कर रहे हैं और संभावना है कि आने वाली सवारी में यह बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे, इसके लिए आधिकारिक तौर पर बातचीत जारी है।

Share:

  • स्वतंत्रता दिवस पर भैरवगढ़ जेल से 17 कैदियों को मिली रिहाई

    Fri Aug 16 , 2024
    उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भैरवगढ़ जेल से 17 कैदियों को रिहा किया गया है। ये कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इसमें 15 पुरुष और दो महिला कैदी शामिल हैं। कल 15 अगस्त के दिन सभी को हार फूल पहनाकर, सम्मान के साथ उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिला जेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved