img-fluid

दिसंबर से इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स फिर बढ़ाने की तैयारी

November 20, 2023

नवनिर्मित 16 किमी हिस्से का अतिरिक्त टोल लगेगा

इंदौर। दिसंबर (December) से इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) (गुजरात बॉर्डर) फोर लेन हाईवे का टोल टैक्स फिर बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। 15 से 31 दिसंबर तक किसी भी दिन टोल दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। दूसरी बार टोल टैक्स इसलिए बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि इस हाईवे का 16 किलोमीटर बचा हिस्सा भी फोर लेन बन चुका है।


नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) ने मुख्यालय को टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया है। अनुमति नवंबर अंत तक आने की उम्मीद है। इससे पहले 1 अप्रैल 2023 से हाईवे का टोल बढ़ाया गया था। फिलहाल एनएचएआई इंदौर से गुजरात बॉर्डर (Indore to Gujarat Border) हाईवे की कुल लंबाई 155 किमी है, लेकिन 139 किलोमीटर लंबा हिस्सा ही फोर लेन है। अब माछलिया घाट और सरदारपुर बर्ड सेंचुरी के बचे 16 किमी भाग को फोर लेन बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। 15 दिसंबर तक उसके पूरा होने की उम्मीद है। यह हिस्सा पहले इसलिए नहीं बन पाया था, क्योंकि तब वन और पर्यावरण मंत्रालय ने वहां काम करने की अनुमति नहीं दी थी।

अब पूरी लंबाई का टोल वसूलेंगे
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने टोल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान में वाहन चालकों से 139 किलोमीटर लंबे फोर लेन का टोल ही वसूला जा रहा है। अब पूरी लंबाई का टोल वसूलेंगे।

Share:

  • राहुल गांधी की सांसदी पर BJP नेता ने लगाया था 'ग्रहण', अब मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Mon Nov 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूरत से पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी (MLA Purnesh Modi) को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का प्रभारी नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूरत से पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी को दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved