img-fluid

गौशाला निर्माण के साथ स्वीमिंग पूल को शुरू करने की होगी तैयारी

April 27, 2023

  • 7 बिंदुओं पर आहुत की परिषद की बैठक-बहुमत से किये पास-कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

नागदा। नगरपालिका परिषद की 5वीं बैठक 20 पार्षदों के साथ संपन्न हुई। इनमें 18 पार्षद भाजपा के 1 निर्दलीय और 1 आम आदमी पार्टी शामिल हुए। अपने वार्डों में विकास नहीं करने सहित मनमानी का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्षदों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया जिसके बाद मात्र 10 मिनट में परिषद ने 7 बिंदु बहुमत के आधार पर पास कर दिए। बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद बाहर बैठकर नारेबाजी करते रहे।


बुधवार दोपहर 3 बजे डे केयर सेंटर में संपन्न हुई। परिषद की बैठक में शहर को आवारा मवेशियों से मुक्ति दिलाने हेतु मेहतवास क्षेत्र में जमीन देखकर गोशाला निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा लंबे समय से बंद स्वीमिंग पूल को ऐजेंसी के माध्यम से शुरू करने का भी प्रस्ताव लाया गया। इसके अलावा नपा की लायब्रेरी को भी ऐजेंसी के माध्यम से संचालित करने पर प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास किया गया। इधर बैठक चलती रही उधर कांग्रेस के पार्षद प्रमोद चौहान, मेघा धवन, संदीप चौधरी, विशाल गुर्जर, गोरी साहनी सहित सभी पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रभारी सीएमओ जाट नियमों की अनदेखी कर नियम विरुद्ध काम करते हैं। ना तो समय पर हमको सूचना दी जाती है ना ही हमारे वार्डों के विकास को परिषद की बैठक में शामिल किया जाता है। इसलिए बैठक के बहिष्कार किया गया। बैठक में नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत, सांसद प्रतिनिधि ओपी गहलोत, नपा उपाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित नपा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

  • 10 अफसरों को थमाया नोटिस, संतोषजनक जवाब न देने पर एकपक्षीय होगी कार्रवाई

    Thu Apr 27 , 2023
    सीएम हेल्पलाइन में अनदेखी करने वालों पर गिरेगी गाज खनिज स्वास्थ्य शिक्षा लोक निर्माण विभाग के अफसर लापरवाह। गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा सीएम हेल्प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के संबंध में 3 दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने हेतु कारण बताओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved