
इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर में एम वॉय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू हो गयी है। इससे यहां पर सिकिल ब्लड से संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज हो सकेगा। केंद्र सरकार ने सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर के लिए मध्य प्रदेश से इंदौर और भोपाल का चयन किया है । खून से संबंधित जानलेवा बीमारियों की जांच के लिए एक सेंटर पर केंद्र सरकार लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
शरीर मे खून बनाने वाली लाल रूधिर कणिकाओं के टूटने से यानी खंडित कणिकाओं के कारण हिमोग्लोबिन की अत्यधिक कमी के अलावा कई प्रकार के एनीमिया सहित क़ई जानलेवा बीमारियां हो जाती है । इस वजह से हर साल कई मरीजों की असमय मृत्यु हो जाती है । इसलिए सरकार ने इस खतरनाक बीमारी की जांच और निदान के लिए मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेंटर पर खून से संबंधित जानलेवा बीमारियों की जांच के लिए केंद्र सरकार लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved