
इंदौर। आज सुबह जनसुनवाई (Public hearing) में एक शासकीय कर्मचारी (Government servant) और उसके साथी के खिलाफ प्रापर्टी व्यवसायी (property dealer) ने जमीन के फर्जी कागजात (Fake documents) दिखाकर दो करोड़ रुपए (Rs 2 crore) से अधिक की ठगी करने की शिकायत की है। पटवारी (Patwari) पर अन्य थानों में भी एफआईआर दर्ज है। उधर, इस मामले में तुकोगंज पुलिस की जांच भी हो चुकी है। एडीसीपी और डीसीपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रतिवेदन भेजा जा चुका है।
फरियादी विजय भट्ट ने शिकायत में बताया कि 2022 में आगर जिले के नलखेड़ा में पदस्थ पटवारी रामगोपाल रातडिय़ा तुकोगंज क्षेत्र स्थित ऑफिस आया और नलखेड़ा की 8 एकड़ से अधिक एक जमीन के कागजात दिखाते हुए उसका सौदा करीब पांच करोड़ में किया। उस दौरान पटवारी ने बताया कि यह जमीन रईस खान की है। रईस से अनिल बोहरा का जमीन खरीदने का एग्रीमेंट हो गया। इसी एग्रीमेंट को दिखाकर 2 करोड़ से अधिक की राशि वह अलग-अलग किस्तों में नकद और चेक के माध्यम से ले गया। कुछ पैसे पटवारी को नकद तो कुछ पैसे रईस की पत्नी और अनिल के खाते में डले। जब रजिस्ट्री की बारी आई तो वह टालमटोल करने लगा। भट्ट ने जमीन के मालिक रईस से संपर्क किया तो उसका कहना था कि एग्रीमेंट पर किए दस्तखत जाली हैं। जमीन उसने बेची ही नहीं। बाद में इसी जमीन का सौदा इंदौर के ही व्यापारी के साथ कर रुपए ले लिए। यही नहीं, खसरा में हेरफेर कर रजिस्ट्री भी कर दी गई। ठगी यहीं तक नहीं रुकी, इस जमीन की एक रजिस्ट्री पटवारी के करीबी नौकर देवीसिंह सिकरवार को भी आखिरी में कर दी गई। इस पूरे मामले में तुकोगंज पुलिस, डीसीपी, एडीसीपी सहित एसीपी जांच कर चुके हैं। तुकोगंज टीआई जितेंद्रसिंह यादव का कहना है कि इस मामले की जांच हो चुकी है, जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। पटवारी फिलहाल महू में पदस्थ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved