
इंदौर। शहर के रालामण्डल अभयारण्य में घूमने जाने वाले पर्यटकों को इंदौर में चल रही 2 दिवसीय वर्कशॉप के दौरान तितली पार्क की नई सौगात मिलने जा रही है। अधिकारियों का कहना है पार्क के शुभारंभ से सम्बन्धित सारी तैयारियां हो चुकी हैं। सम्भवत: होटल एडमेरिएट में चल रही वर्कशॉप के दौरान अधिकारी वर्चुअली इसका शुभारंभ करेंगे। लगभग 3 साल पहले रालामंडल अभयारण्य में 0.75 हेक्टेयर जमीन पर बटरफ्लाय (तितली ) पार्क का निर्माण शुरू किया गया था। पिछले साल के अंतिम माह तक यह बनकर तैयार हो चुका है। इसके विकास कार्य में अभी तक 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इस पार्क में तितलियों के लिए उनके मन पसंद पेड़-पौधे लगाए गए हैं।
लगभग 35 प्रजाति की तितलियां मौजूद
तितली विशेषज्ञों द्वारा रालामंडल में किए गए सर्वे के दौरान तितलियों की लगभग 35 प्रजातियां पाई जा चुकी हैं, जिनमें प्लेन टाइगर, ब्लू टाइगर, स्ट्रिप्ड टाइगर, बारोनेट, कॉमन कैस्टर, कॉमन क्रो, लेमन पैन्सी, चॉकलेट पैन्सी, कॉमन लेपर्ड, ग्रेट एग फ्लाई, कॉमन ग्रास येलो, स्पॉटलेस ग्रास येलो, स्मल ग्रास येलो, पायोनीर सहित अन्य प्रजाति की तितलियां मौजूद हैं।
एडमेरिएट होटल में चल रही 2 दिवसीय वर्कशॉप के दौरान तितली पार्क का शुभारम्भ किया जाना तय हुआ है । तितली पार्क शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है ं। अब इसका शुभारंभ आज है कि कल यह वरिष्ठ अधिकारी तय करेंगे, मगर इसका शुभारंभ आज होने की सम्भावना ज्यादा है ।
-योगेश यादव, रेंजर रालामण्डल।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved