
- उज्जैन विकास प्राधिकरण कर रहा 13 सड़कों का निर्माण-8 मार्गों पर निर्माण कार्य शुरू, 5 परियोजनाएं स्वीकृति के इंतजार में
उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा 13 नई सड़कों के निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है। इनमें से 8 सड़कों को प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है, टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। वहीं, शेष 5 सड़क परियोजनाओं की कार्ययोजना तैयार है, जिन्हें शासन की मंजूरी मिलते ही शुरू किया जाएगा।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि आगामी सिंहस्थ में करोड़ों श्रृध्दालुओं का उज्जै आगमन होना है। इसे देखते हुए शासन ने स्वीकृत सभी सड$कों पर तय समय-सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य सिंहस्थ के दौरान आवागमन को सुगम बनाना, वैकल्पिक मार्ग विकसित करना और शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है। फिलहाल मंजूर हो चुकी 8 सड$कों के निर्माण का काम विभाग ने शुरु कर दिया है। शेष कार्य भी स्वीकृति के बाद आरंभ कर दिए जाएंगे।
इन मार्गों की स्वीकृति का इंतजार
- खाकचौक वीर सावरकर चौराहा, गढ$कालिका-भर्तहरी गुफा से रंजीत हनुमान तक मार्ग निर्माण, क्षिप्रा नदी पर पुल सहित।
क्षिप्रा नदी के पश्चिमी भाग पर प्रस्तावित आरयूआर-22, 30 मीटर चौड़ी सड़क।
भैरवगढ़ जेल चौराहा से पिपलीनाका तक 6 लेन, 45 मीटर चौड़ी सड़क।
शनि मंदिर से जीवनखेड़ी रोड (एमआर-27) तक 30 मीटर चौड़ी सड़क।
पिपलीनाका से गढ$कालिका मंदिर और ओखलेश्वर श्मशान तक 45 मीटर चौड़ी सड़क।
इसलिए खास है यह योजना
- सिंहस्थ 2028 के दौरान यातायात दबाव कम करने में मदद।
- प्रमुख मंदिरों और घाटों तक सुगम पहुंच।
- 4 लेन और 6 लेन सड़कोंं से शहर के प्रवेश और निकास मार्ग होंगे मजबूत।
- भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया रोड नेटवर्क।
इन सड़कोंं को मिल चुकी है स्वीकृति
सीईओ श्री सोनी के मुताबिक स्वीकृत हो चुके 8 सड़क निर्माम कार्यों में शंकराचार्य चौराहा से दत्त अखाड़ा, भूखी माता, उज्जडख़ेड़ा हनुमान होते हुए उज्जैन-बडऩगर रोड तक सीसी रोड, भर्तहरी गुफा से ऋणमुक्तेश्वर तक 12 मीटर चौड़ी सड$क, गढ$कालिका मंदिर से पीर मत्स्येंद्रनाथ तक 12 मीटर चौड़ी सड$क, जूना सोमवारिया से पौपली नाका व अंकपात चौराहा तक 24 मीटर चौड़ी सड$क, कर्कराज पार्किंग से भूखी माता रोड (4 लेन) और लालपुल तक सड$क निर्माण, कार्तिक मेला ग्राउंड से नाईखेड़ी रोड (सिंहस्थ बाईपास) तक सड$क, महाराजवाड़ा चौराहा से हरसिद्धि मंदिर चौराहा होते हुए क्षिप्रा नदी तक 24 मीटर चौड़ी सड$क और प्रशांति धाम चौक से शनि मंदिर तक 12 मीटर चौड़ी सड़क शामिल हैं।