img-fluid

छोटा बांगड़दा के तालाब को खूबसूरत बनाने की तैयारी

June 05, 2025

  • कंपनियों के फंड से संवारे शहर के 6 तालाब
  • बारिश के दौरान पांच हेक्टेयर क्षेत्र में फैलाएंगे हरियाली

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के कई तालाबों को कंपनियों के फंड से संवारने का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। अब तक 6 तालाब सीएसआर के तहत संवारे गए हैं और फिलहाल छोटा बांगड़दा के तालाब को शहर का सबसे खूबसूरत तालाब बनाने की तैयारी है। वहां पांच हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण के साथ-साथ कई कार्य किए जाएंगे। नगर निगम के अधीन शहरभर में 26 छोटे-बड़े तालाब हैं और इन तालाबों के आसपास सफाई से लेकर पाल बनाने के काम के साथ-साथ गहरीकरण के कार्य होना थे। इसके लिए नगर निगम ने कई बड़ी कंपनियों से संपर्क किया और उनसे सीएसआर के तहत तालाबों के आसपास काम कराने के लिए चर्चा की। कई बड़ी कंपनियों ने इस पर सहमति दे दी और काम भी शुरू करा दिया। अब तक छोटा बिलावली, टिगरिया बादशाह, कनाडिय़ा के दो तालाब और कुछ अन्य क्षेत्रों के तालाबों को संवारा गया है।


अधिकारियों के मुताबिक तालाब के आसपास के हिस्सों में बारिश का पानी पहुंचने वाली चैनलों की भी सफाई की गई, ताकि तालाबों में पूरे वर्ष बारिश का पानी जमा हो सके। अब निगम द्व्रारा पांच हेक्टेयर में फैले छोटा बांगड़दा तालाब को संवारने का काम सीएसआर के तहत कराया जा रहा है और वहां तालाब की नई पाल बनाने से लेकर आसपास की चैनलों की सफाई कराई जा रही है। आने वाले दिनों में वर्षाकाल के दौरान पूरे तालाब परिसर के आसपास के हिस्सों में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे और पाल बनाने के साथ-साथ तालाब के हिस्सों में अन्य जगह तार फेंसिंग की जाएगी।

चैनलों की सफाई का परिणाम… गर्मी तक लबालब रहे तालाब
पिछले कुछ सालों से नगर निगम ने शहर के बिलावली, लिम्बोदी, सिरपुर, पीपल्यापाला तालाब की चैनलों की सफाई की और उसके साथ ही बड़े पैमाने पर चैनलों से कब्जे हटाए गए। कई मैरिज गार्डनों की बाउंड्रीवाल से लेकर चैनलों पर ही दुकानें बना ली गई थी, जिन्हें ड्रोन सर्वे के बाद चिह्नित कर हटाया गया। इसी का परिणाम है कि विगत दो-तीन सालों से गर्मी के दौरान भी भरपूर पानी रहता है।

Share:

  • किसी ने दबाव डलवाया तो दिल्ली में रिपोर्ट कर दूंगा

    Thu Jun 5 , 2025
    इंदौर शहर कांग्रेस के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के संचालन के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक गुरजीत सिंह ओजाल ने इंदौर के कांग्रेस नेताओं को साफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मुझ पर किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved