img-fluid

राज्यसभा सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नड्डा

January 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) समेत राज्यसभा से जुड़े सभी बड़े दिग्गज (big names associated with Rajya Sabha) लोकसभा चुनाव मैदान (Lok Sabha election ground) में नजर आएंगे। पार्टी ने ऐसे ज्यादातर दिग्गजों को उनके मूल राज्य से ही चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। नड्डा के अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश (Home State Himachal Pradesh) से ही चुनाव लड़ने की चर्चा है। तीन बार के विधायक और राज्यसभा में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे नड्डा का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा।


पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा के दिग्गजों के मैदान में उतरने से लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वातावरण बनेगा। वह इसलिए कि वर्तमान मोदी सरकार में कई वरिष्ठ मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं। इन मंत्रियों के साथ कई वरिष्ठ नेताओं को पहले ही लोकसभा की अपनी पसंदीदा सीट बताने के लिए तीन विकल्प दिए गए थे। ज्यादातर मंत्रियों और सांसदों ने इससे पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है।

दो से अधिक कार्यकाल नहीं देने की नीति
दरअसल पार्टी ने राज्यसभा में एक नेता को दो से अधिक कार्यकाल नहीं देने की नीति बनाई है। इसी नीति के तहत केंद्र सरकार में मंत्री रहते मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर नड्डा लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे तो इससे इस नीति के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा। गौरतलब है कि नड्डा का राज्यसभा में यह दूसरा कार्यकाल है। उनका यह कार्यकाल इसी साल पूरा हो रहा है।

नई दिल्ली कई मंत्रियों की पसंद
कई मंत्रियों ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इनमें कई हाईप्रोफाइल मंत्री भी हैं। हालांकि नेतृत्व चाहता है कि हाईप्रोफाइल मंत्री अपने मूल राज्य से चुनाव लड़ें। खासतौर से ऐसे मंत्री जिनके मूल राज्य में पार्टी का संगठन कमजोर है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन दिग्गजों के अपने मूल राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

Share:

  • रामलला के वस्त्र ठंड के अनुसार हो रहे तैयार, चार पीढ़ियों की परंपरा को आगे बढ़ा रहे भगवत प्रसाद

    Thu Jan 4 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya)। वशिष्ठ कुंड (Vashishtha Kund) के पास रामलला के दर्जी भगवत प्रसाद पहाड़ी (Ramlala’s tailor Bhagwat Prasad Pahari) की मशीनों की खटर-पटर जारी है। ठंड के बाद भी नजर भगवान के कपड़ों की फिटिंग (fitting of god’s clothes) पर है। कहीं से कोई धागा निकला न रह जाए। थोड़ी सी कमी होते ही कपड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved