
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में आयोवा प्रांत के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वहां 50 लाख से अधिक चूजों को मार डाला जाएगा। यह डी मोइन (de moine) के उत्तर पश्चिम में करीब 160 मील की दूरी पर बुएना विस्टा काउंटी (Buena Vista County) में एवियन इंफ्लूएंजा का दूसरा सत्यापित मामला है जहां करीब 53 लाख चूजे संक्रमित पाए गए हैं। पहला मामला एक ऐसे फार्म से आया था जहां करीब 50000 टर्की पक्षी थे।
प्रांत के कृषि विभाग (provincial agriculture department) द्वारा सत्यापित इस मामले का मतलब है कि कम से कम 8 प्रांतों में करीब 1.26 करोड़ मुर्गियों, चूजों और टर्की पक्षियों को मार दिया गया है या शीघ्र ही उन्हें मार दिया जाएगा। ऐसे में करीब 50 लाख चूजों को मार दिया जाएगा। संक्रमित वन्य पक्षी कम से कम 24 प्रांतों में पाए गए हैं और यह वायरस करीब एक साल से यूरोप एवं एशिया में प्रवासी जलपक्षियों में संक्रमण फैला रहा है।
यह वायरस आमतौर जंगली जलीय पक्षियों में होता है। यह मुर्गी सहित अन्य पक्षियों और जानवरों को संक्रमित कर सकता है। इसका मनुष्यों पर अधिक प्रभाव नहीं होता, लेकिन सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। यह वायरस किसी इंसान को संक्रमित करता है, तो कुछ गंभीर मामलों में ICU में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved