img-fluid

PF नियमों को आसान बनाने की तैयारी, रिटायरमेंट से पूर्व भी ज्यादा पैसे निकाल पाएंगे कर्मचारी…

July 18, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) प्रोविडेंट फंड (Provident Fund- PF) के नियमों को कर्मचारियों के लिए ज्यादा आसान बनाने की तैयारी कर रही है। उनकी कोशिश है कि कर्मचारी अपनी जरूरत के मुताबिक पीएफ खाते (PF accounts) से ज्यादा पैसा निकाल सकें। फिलहाल, पीएफ से पैसा सिर्फ कुछ खास वजहों से ही निकाला जा सकता है, जैसे बीमारी का इलाज, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई या शादी। इनमें भी एक तय सीमा से ज्यादा पैसा नहीं निकाल सकते।

नया प्रस्ताव: सरकार सोच रही है कि अगर कोई कर्मचारी लगातार 10 साल काम कर लेता है, तो उसे अपने पीएफ खाते से एक बार में काफी बड़ी रकम (शायद 60% से 70% तक) निकालने की इजाजत मिल जाए।


तीन मौके: इस नियम के आने पर, एक कर्मचारी अपनी पूरी नौकरी के दौरान तीन बार ऐसी बड़ी रकम निकाल सकेगा। मान लीजिए कोई 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करता है, तो वह 35 साल, 45 साल और 55 साल की उम्र में ये रकम निकाल सकेगा।

अभी क्या नियम है?
आजकल, पीएफ में जमा ज्यादातर पैसा या तो नौकरी छूटने के दो महीने बाद ही निकाल सकते हैं, या फिर 58 साल की उम्र में रिटायर होने पर।

किन्हें फायदा होगा?
ईपीएफओ (प्रोविडेंट फंड संगठन) के करीब साढ़े सात करोड़ (7.5 करोड़) कर्मचारी-सदस्य इस नए नियम से फायदा उठा पाएंगे। उन्हें जरूरत पड़ने पर ज्यादा पैसा मिल सकेगा।

लेकिन… एक बड़ा नुकसान भी है
रिटायरमेंट का पैसा कम होगा: अगर कर्मचारी बीच-बीच में पीएफ से बड़ी रकमें निकाल लेंगे, तो जाहिर है कि जब वे रिटायर होंगे, तब उनके खाते में पैसा कम बचेगा।

ब्याज का नुकसान: पीएफ लंबे समय के लिए बचत करने और उस पर अच्छा ब्याज पाने का जरिया है। बीच में पैसा निकालने से चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंड इंटरेस्ट) का फायदा कम मिलेगा। इसका मतलब है कि आपका जमा किया पैसा उतनी तेजी से नहीं बढ़ पाएगा।

भविष्य की चिंता: रिटायरमेंट के बाद के लिए जो वित्तीय सुरक्षा (फाइनेंशियल सिक्योरिटी) पीएफ से मिलती है, वह कमजोर हो सकती है।

सरकार आपको जरूरत पड़ने पर पीएफ से ज्यादा पैसा निकालने की छूट देने जा रही है, ताकि आपकी मुश्किल आसान हो सके। लेकिन याद रखें, ऐसा करने से आपके रिटायरमेंट के समय खाते में कम पैसा बचेगा और आपको ब्याज का फायदा भी कम मिलेगा। यानी, आज की जरूरत पूरी करने का फैसला आपको अपने भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए।

पीएफ से पैसा निकालने का आसान तरीका (ऑनलाइन):
1. लॉग इन करें: ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfindia.gov.in/) पर जाएं। अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
2. KYC अपडेट करें: सुनिश्चित करें कि आपका आधार (Aadhaar), पैन कार्ड (PAN) और बैंक खाते का विवरण UAN से जुड़ा हुआ है और वेरीफाइड है।
3. फॉर्म चुनें: अपनी जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन सेवा सेक्शन में जाकर सही फॉर्म चुनें (जैसे फॉर्म 31 – आंशिक निकासी के लिए, फॉर्म 19 – फाइनल सेटलमेंट के लिए)।
4. जानकारी भरें: फॉर्म में निकासी की वजह और कितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह भरें (फॉर्म 31 के लिए)।
5. सबमिट करें: ‘अप्लाई’ पर क्लिक कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा।
6. पैसा कब आएगा: आमतौर पर 15 से 20 कामकाजी दिनों के अंदर पैसा आपके जुड़े हुए बैंक खाते में पहुंच जाता है।

Share:

  • सिवनी : साली को पाने जीजा ने की उसके 2 बच्‍चों की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा

    Fri Jul 18 , 2025
    सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी शहर (Seoni City) के सुभाष वार्ड इलाके (Subhash Ward area) से 6 और 9 साल के 2 भाइयों की अपहरण (Kidnapping of brothers) के बाद गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved