img-fluid

एक ही परिसर में पांच नए फायर सब स्टेशन और वर्कशॉप बनाने की तैयारी

September 27, 2025

  • बड़ी जमीनों की खोजबीन, वर्कशाप के साथ फायर सबस्टेशन भी संचालित हो सकेेंगे

इंदौर। नगर निगम शहर के अलग-अलग इलाकों में पांच नए फायर सबस्टेशन और वर्कशाप स्टेशन बनाने की तैयारी में है। इसके लिए कई जगह जमीनें ढूंढी जा रही हंै। कल एमआईसी की बैठक में यह मंथन हुआ कि दोनों स्टेशन एक ही परिसर में बना दिए जाएं, जिससे कई सुविधा रहेंगी। अब प्रशासन से भी इसके लिए जमीनों की मांग की जाएगी।

नगर निगम ने पूर्व में प्रस्ताव तैयार किया था कि शहर के पांच और अलग-अलग स्थानों पर नए वर्कशाप सेंटर शुरू किए जाएं, क्योंकि कई बार दूर के वार्डों से वर्कशाप तक खराब हुई गाड़ियां लाने में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा कुछ कचरा वाहन खराब होने पर दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में वर्कशाप सेंटर रहेंगे तो वहां न केवल गाड़ियां सुधर सकेंगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में उन सेंटरों से रिजर्व में रखी गई कचरा गाड़ियां वार्डों में भेजी जा सकेंगी। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए राशि मंजूर हो गई है, लेकिन जमीनों का मामला उलझन में पड़ा है।


सांवेर रोड पर कुछ जमीनें देखी गई थीं, लेकिन वहां कुछ विवादों के चलते मामला उलझन में पड़ा है। अब कल एमआईसी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि नगर निगम आने वाले दिनों में कुछ बड़ी जमीनों पर एक साथ पांच नए वर्कशाप सेंटर और पांच नए फायर सबस्टेशन बनाएगा और वहां अनेक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसके लिए प्रशासन से बड़ी जमीनें मांगी जाएंगी, साथ ही निगम खुद की भी जमीनों की पड़ताल कर रहा है। शहर में नई पांच वर्कशाप बनाए जाने का प्रस्ताव पहले से था, लेकिन अब इन्हें फायर सबस्टेशनों के साथ बनाया जाएगा।

Share:

  • Gen-Z का एक और देश में बवाल, सरकार को वापस लेनी पड़ी दो स्कीम, भारत से क्या नाता?

    Sat Sep 27 , 2025
    काठमांडू। भारत (Bharat) के पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल (Sri Lanka, Bangladesh – Nepal) से होता हुआ अब Gen-Z का विद्रोह दक्षिण-पूर्वी एशिया के छोटे से देश तक जा पहुंचा है। यह देश है पूर्वी तिमोर, जहां युवाओं के प्रदर्शन के आगे वहां की संसद और सांसद ने घुटने टेक दिए हैं। सांसदों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved