img-fluid

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

September 17, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर (On Prime Minister Narendra Modi’s 75th Birthday) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति (President and Vice President) ने शुभकामनाएं दीं (Extend Greetings) । इस मौके पर उनके नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना की गई ।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें व अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।”

उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है और विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आपके दीर्घ, स्वस्थ और मातृभूमि की सेवा में समर्पित जीवन की कामना करता हूं।”

पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार राष्ट्रपति जी। 140 करोड़ देशवासियों के स्नेह और सहयोग से हम सशक्त, समर्थ और स्वावलंबी भारतवर्ष के निर्माण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। इस दिशा में आपके विजन और विचार हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी हैं।” उपराष्ट्रपति को जवाब देते  हुए उन्होंने लिखा, “आपके शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन। आपकी शुभकामनाएं राष्ट्र की सेवा के लिए मेरे संकल्प को और मजबूत करती हैं।”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में देश का प्रत्येक नागरिक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। मातृभूमि के प्रति आपका अद्वितीय समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और चिरायु प्रदान करें।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से मोदीजी ने भारत को नई ऊर्जा, नई दिशा दी है। उन्होंने भारत का सामर्थ्य और सम्मान पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है।”
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आगे लिखा, “उन्होंने अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता, कल्पनाशीलता के साथ-साथ अपनी संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है। गरीब कल्याण और लोक कल्याण के प्रति जो उनकी प्रतिबद्धता है, वह अपने आप में एक मिसाल है। विकसित भारत के संकल्प के साथ पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भरता, विकास और समृद्धि की दृष्टि से मजबूती दे रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्राप्त हो ताकि वे भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में लगातार सफल सिद्ध हों।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने में राष्ट्र के साथ जुड़ें। उनका परिवर्तनकारी नेतृत्व और आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित भारत बनाने का दृढ़ संकल्प प्रेरणादायी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में उनके लंबे और दीर्घकालिक जीवन की कामना करता हूं।” केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा, “देश के लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4.5 करोड़ ओडिया भाइयों और बहनों की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।”

Share:

  • इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर (On Prime Minister Narendra Modi’s 75th Birthday) इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Italian PM Giorgia Meloni) ने शुभकामनाएं दीं (Wished) । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने बधाई देते हुए दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा भी जताई। मेलोनी ने पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved