img-fluid

राष्ट्रपति बाइडन का ऐलान, US में खत्म की जाएंगी आपातकालीन घोषणाएं

January 31, 2023

वॉशिंगटन (washington)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका (America) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए, कोविड-19 नेशनल इमरजेंसी और पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी बढ़ाया था। इसके कारण लाखों अमेरिकियों (America)  को मुफ्त परीक्षण, टीका और इलाज मिल रहा था। व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट कार्यालय (OMB) की तरफ से कहा गया है कि आने वाले महीनों में कोविड-19 आपातकाल को खत्म कर दिया जाएगा। फिलहाल इसे 11 मई तक बढ़ाया गया है।



आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका (America)  बड़ा कदम उठाने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि मई में कोविड-19 आपातकालीन घोषणाएं खत्म कर दी जाएंगी। खास बात है कि अमेरिका में करीब 3 साल पहले इनका ऐलान किया गया था। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस बीमारी से निपटने का तरीका बदल जाएगा।

राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा है कि 11 मई से आपातकालीन घोषणाएं खत्म हो जाएंगी। साल 2020 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी यानी PHE का ऐलान किया था। इसके बाद नई सरकार इन उपायों की अवधि को लगातार बढ़ाती रही, जिसके तहत करोड़ों नागरिकों को मुफ्त में टेस्ट, वैक्सीन और इलाज मिलता रहा।

व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) ने बयान जारी किया है कि इन घोषणाओं का 11 मई तक विस्तार किया जाएगा। बाद में इन्हें खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल, देश में सरकार PHE घोषणाओं के तहत कुछ जाचों, इलाज और कोविड-19 वैक्सीन का खर्च उठा रही थी। इनके समाप्त होने के बाद ये खर्च प्राइवेट इंश्योरेंस और सरकारी हेल्थ प्लान्स के पास पहुंच जाएंगे।

आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में साल 2020 से लेकर अब तक कोविड-19 के चलते 10 लाख से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोनावयारस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बना हुआ है। हाल ही में चीन समेत कई देशों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया था।

Share:

  • 75 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है 1 रु. यूनिट बिजली

    Tue Jan 31 , 2023
    ठंड में घरेलू बिजली सीमित  उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ी इंदौर। सरकार द्वारा कम यूनिट बिजली की खपत पर सस्ती बिजली की योजना का लाभ ठंड के मौसम में लोगों ने जमकर उठाया, क्योंकि इस मौसम में कूलर, पंखे, एसी (cooler, fan, ac) जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों की आवश्यकता कम रहती है और घरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved