
नई दिल्ली. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरानी एयरस्पेस (Iranian airspace) पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि ईरान का एयर डिफेंस अमेरिकी निर्मित सैन्य तकनीक के सामने कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी रक्षा क्षमताओं की श्रेष्ठता की तारीफें की.
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और बहुत सारे थे, लेकिन यह अमेरिका द्वारा बनाए गए ‘सामान’ की तुलना में नहीं है. कोई भी इसे अच्छे पुराने यूएसए से बेहतर नहीं कर सकता.”
इससे पहले, ट्रंप ने एक और भड़काऊ बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पता है कि खामेनेई मौजूदा वक्त में कहां मौजूद हैं. Times of Israel की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ईरान-इजराइल युद्ध पर चर्चा के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं.
ट्रंप ने बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बिना शर्त आत्मसमर्पण!” ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आई है, जब इजरायल और ईरानी सेना के बीच झड़पों के बाद मिडिल ईस्ट में अस्थिरता बढ़ रही है.
ईरान को ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने कहा, “हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित ‘सर्वोच्च नेता’ कहां छिपा है. वह एक आसान टारगेट है, लेकिन वहां सुरक्षित है. हम उन्हें खत्म नहीं करने जा रहे हैं. कम से कम अभी के लिए तो नहीं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं. हमारा धैर्य जवाब दे रहा है.”
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब इजरायल और ईरानी सेना के बीच झड़पों के बाद मिडिल ईस्ट में अस्थिरता बढ़ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved