img-fluid

ट्रंप को कोर्ट का बड़ा झटका, जन्म आधारित नागरिकता को खत्म करने के आदेश पर लगाई रोक

July 11, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और अमेरिकी कोर्ट (American Court) के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति बनती जा रही है। एक फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को ट्रंप प्रशासन के जन्मजात नागरिकता (Birthright citizenship) तो खत्म करने के फैसले पर रोक लगा दी है। ट्रंप प्रशासन के आदेश पर रोक लगाते हुए न्यू हैम्पशायर ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज जोसेफ लाप्लांट ने कहा कि नागरिकता सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है, इसे छीना नहीं जाना चाहिए।


एक घंटे चली इस सुनवाई के बाद जज जोसेफ लाप्लांटे ने आदेश जारी करते हुए एक सामूहिक मुकदमे यानी क्लास एक्शन स्टेटस को भी प्रमाणित किया, जिसके मुताबिक ट्रंप प्रशासन के इस आदेश से प्रभावित होने वाले सभी बच्चों को इस मुकदमे में शामिल किया जाएगा। इससे पहले जज लांप्लाटे ने कहा, “यह बहुत ही गंभीर विषय है। अगर ट्रंप प्रशासन का यह आदेश लागू होता है तो कई बच्चों को नागरिकता नहीं मिलेगी।”

न्यायाधीश लांप्लाटे ने अपने इस आदेश के साथ ही ट्रंप प्रशासन को भी 7 दिनों की मोहलत दी है। उन्होंने अपने आदेश को सात दिनों के लिए रोककर ट्रंप प्रशासन को ऊपरी अदालत में अपील करने की व्यवस्था की है। हालांकि इस फैसले के बाद इस मामले के एक बार फिर से अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जाने की संभावना बढ़ गई है। कोर्ट में एक बार फिर से न्यायाधीशों को यह तय करने के लिए कहा जा सकता है कि क्या जज लांप्लाटे का यह आदेश उनके पिछले फैसले का अनुपालन करता है, जिसमें उन्होंने न्यायाधीशों को प्रशासन के आदेशों पर देशव्यापी रोक लगाने के अधिकारी को सीमित कर दिया था।

Share:

  • जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में की कैलिस-पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी, अब सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर...

    Fri Jul 11 , 2025
    लंदन। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज (England’s star batsman) जो रूट (Joe Root) की नजरें टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड पर तो थी ही, अब वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved