img-fluid

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बताया क्षेत्रीय शांति में अहम प्लेयर, इजरायल-ईरान पर मुनीर के साथ क्या हुई बात?

June 19, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) की बुधवार को व्हाइट हाउस में अहम बैठक हुई. यह मुलाकात कैबिनेट रूम में हुई और इसके बाद एक औपचारिक लंच भी हुआ. बैठक का मुख्य फोकस ईरान-इजरायल संघर्ष और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने पर रहा. व्हाइट हाउस ने इससे पहले बताया था कि ट्रंप ने मुनीर को इसलिए बुलाया, क्योंकि उन्होंने ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज दिए जाने की सिफारिश की थी.



राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने ईरान-इजरायल के मुद्दे पर बातचीत की. पाकिस्तान ईरान को हमसे बेहतर समझता है – वे क्षेत्रीय शांति के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं.” ट्रंप ने माना कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय समझ और प्रभाव को देखते हुए, वह इस बढ़ते संघर्ष को कूटनीति के जरिये कम करने में मदद कर सकता है. व्हाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने बताया कि मीटिंग बैठक दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने में पाकिस्तान की भूमिका को मान्यता देने के लिए आयोजित की गई थी.

प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर व्हाइट हाउस आए. राष्ट्रपति ने उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने हाल ही में भारत-पाक सीमा पर तनाव को युद्ध में नहीं बदलने दिया.” मीटिंग से पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को इसलिए मिलने बुलाया क्योंकि उन्होंने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान में परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की.

व्यापार को लेकर चल रही शुरुआती बातचीत
मीटिंग के दौरान ट्रंप और मुनीर ने पाकिस्तान-अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को लेकर भी चर्चा की. राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार को लेकर शुरुआती बातचीत कर रहा है. ट्रंप ने मुनीर के साथ किसी संभावित समझौते की समय-सीमा या ढांचे पर विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा, “हम व्यापार पर शुरुआती चर्चा कर रहे हैं – पाकिस्तान की चिंताओं को सुना जा रहा है.”

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी थी, जिसे भारत सरकार का कहना है कि दोनों देशों ने कूटनीतिक बातचीत से संभाला था.

Share:

  • SC का बड़ा फैसला- दिवंगत कमिश्नर के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने से किया इनकार

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली। अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। मंगलवार को शीर्ष न्यायालय ने एक से ज्यादा घर और कई एकड़ जमीन वाले एक युवक को पिता के बाद नौकरी देने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता उसके पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति चाह रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved