
नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ऐसी बात कह दी कि जेलेंस्की हैरान रह गए। उनकी बात पर जेलेंस्की हंसने लगे। ट्रंप ने कहा कि रूस (Russia) भी चाहता है कि यूक्रेन सफल हो जाए। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की प्रगति को लेकर बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत ही दयालु ह्रदय हैं और वह चाहते हैं कि यूक्रेन सफल हो।
ट्रंप ने कहा, रूस यूक्रेन को एक सफल देश के रूप में देखना चाहता है। यह अजीब जरूर लगता है लेकिन पुतिन यूक्रेन के प्रति बहुत ही अच्छे विचार रखते हैं। चाहे बात एनर्जी सप्लई की हो या फिर इलेक्ट्रिसिटी की। वह चाहते हैं कि सस्ती कीमतों पर लोगों को यह उपलब्ध हो। आज बहुत सारी अच्छी चीजें निकलकर सामने आई हैं।
🇺🇸 Trump: Putin wants Ukraine to succeed.
And Zelensky’s reaction… pic.twitter.com/uIqFjbj70O
— MAKS 25 🇺🇦👀 (@Maks_NAFO_FELLA) December 28, 2025
डोनाल्ड ट्रंप की बात सुनकर जेलेंस्की कुछ बोल तो नहीं पाए लेकिन वह हंसने लगे। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मार-ए-लागो अपार्टमेंट में मुलाकात हुई थी। इस वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध रुकने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश समझौते के करीब हैं। दोनों नेताओं के बीच तीन घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाएगा कि यह वार्ता सफल होने वाली है या नही्ं। उन्होंने कहा कि बातचीत काफी आगे पहुंच चुकी है। वहीं जेलेंस्की ने भी कहा कि यह एक सकारात्मक बैठक थी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी पर पूरी तरह सहमति बन चुकी है। इसपर करी बन 95 फीसदी सहमति बन चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved