
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) की सेहत को लेकर बढ़ती चिंताएं(growing concerns) अब सार्वजनिक(Public) रुख में भी दिखने लगी हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में लगभग आधे अमेरिकियों(americans) ने माना है कि ट्रंप अपनी सेहत को लेकर पूरी तरह पारदर्शी(transparent) नहीं हैं, जबकि वह नियमित रूप से कई दवाओं का सेवन कर रहे हैं। 78 साल की उम्र में भी खुद को फिट बताने वाले ट्रंप की सेहत को लेकर जनता में भरोसा और शक, दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं।
YouGov/इकोनॉमिस्ट द्वारा 23 से 26 मई के बीच कराए गए इस सर्वे में 45% लोगों ने कहा कि ट्रंप अपनी स्वास्थ्य जानकारी को लेकर “बिल्कुल नहीं” या “बहुत कम” पारदर्शी रहे हैं, जबकि 42% ने उन्हें अधिक स्पष्ट माना।
सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति
यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है जब ट्रंप अपनी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवालों का सामना कर रहे हैं। 78 साल और 7 महीने की उम्र में शपथ लेने वाले ट्रंप अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। जनता की नजरें अब सिर्फ उनके फैसलों पर नहीं, उनकी फिटनेस पर भी हैं।
वाइट हाउस का दावा: ट्रंप बिल्कुल फिट
अप्रैल में ट्रंप की वार्षिक मेडिकल जांच के बाद वाइट हाउस के चिकित्सक कैप्टन सीन बारबाबेला ने उन्हें “बेहतरीन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में” बताया। रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप दिल, फेफड़ों और नर्वस सिस्टम सहित सेहत के अन्य सभी मामलों में भी पूरी तरह स्वस्थ हैं।
कई दवाइयां भी खा रहे ट्रंप
जुलाई 2024 में जब उनकी हत्या की कोशिश की गई थी, गोली लगने से दाहिने कान पर एक निशान है। वह कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग और रोसेशिया (त्वचा संबंधी रोग) के उपचार के लिए दवाएं ले रहे हैं। हाल ही में उनकी रिपोर्ट में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा हाइपरकोलेस्टेरोलेमिया और बड़ी आंत में गांठ जैसी बीमारियों से भी त्रस्त हैं।
ये भी पढ़ें:टैरिफ जरूरी, वरना टूट सकता है भारत-पाक सीजफायर; ट्रंप सरकार का कोर्ट में दावाये भी पढ़ें:ट्रंप सरकार ने छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर लगाई रोक, US जाने वालों की सोशल जांच
ट्रंप की सेहत पर अमेरिकी
31% का मानना है कि उम्र और सेहत उनकी राष्ट्रपति क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। 30% को लगता है इसका थोड़ा असर होता है और 29% के अनुसार इसका कोई असर नहीं है। वहीं, 62% अमेरिकी चाहते हैं कि राष्ट्रपति अपनी सेहत से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सार्वजनिक करें, जबकि 28% लोग इसके खिलाफ हैं।
बाइडेन की सेहत पर ट्रंप ने ही उठाए थे सवाल
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2024 चुनाव के दौरान ट्रंप के सामने बहस में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को अलग कर लिया था। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हुआ है। उनके बारे में भी अमेरिकियों की मिली-जुली राय है। 61% अमेरिकी मानते हैं कि बाइडेन ने अपनी सेहत के बारे में सच्चाई नहीं बताई और 57% का कहना है कि डेमोक्रेट पार्टी ने जानबूझकर यह जानकारी छिपाई।
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। बाइडेन के डॉक्टरों को जवाब देना होगा कि उन्होंने क्या छुपाया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved