img-fluid

महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी बधाई

May 01, 2025


नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (President Draupadi Murmu and Vice President Jagdeep Dhankhad) ने महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की बधाई दी (Congratulated Maharashtra and Gujarat Day) । राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र दिवस का जिक्र करते हुए महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले और बाल गंगाधर तिलक से लेकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मैं सभी राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज की इस धरती के लोगों में राष्ट्र-प्रेम की भावना और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने का साहस सदा विद्यमान रहा है। महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले और महादेव गोविंद रानाडे से लेकर बाल गंगाधर तिलक, गोपालकृष्ण गोखले तथा बाबा साहब अंबेडकर जैसी महान विभूतियों ने समाज को नई दिशा दी है। महाराष्ट्र की भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मैं इस राज्य और यहां के निवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना करती हूं।”

गुजरात दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, “गुजरात राज्य के स्थापना दिवस पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर देश-विदेश में रह रहे गुजराती भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं। विश्व को शांति एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे सपूतों की इस धरती ने सदैव मानवता को राह दिखाई है। यहां के लोगों ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर विश्व भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। मुझे विश्वास है कि गुजरात प्रगति के नए मानक स्थापित करेगा और भारत को विश्व-शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक सुधार, सांस्कृतिक जीवंतता और आर्थिक नेतृत्व महाराष्ट्र की विरासत राष्ट्रीय गौरव का स्रोत बनी हुई है। आने वाले वर्षों में राज्य और भी अधिक उपलब्धियां हासिल करता रहे, मैं ऐसी कामना करता हूं।”

फिर गुजरात दिवस की बधाई दी। लिखा “गुजरात स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती गुजरात- अपने नेतृत्व, दृढ़ता और नवाचार की विरासत से प्रेरणा देती है। राज्य के निरंतर विकास की कामना करता हूं।”

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र दिवस पर लोगों को बधाई दी

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah) ने महाराष्ट्र दिवस पर लोगों को बधाई दी (Greeted the people on Maharashtra Day) । उन्होंने महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया और साथ ही राज्य की प्रगति के लिए शुभकामनाएं भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved