
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर (On the occasion of Lord Jagannath’s Rath Yatra) देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (Greeted the Countrymen) । देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस विशेष दिवस पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं। ओडिशा के पुरी में विश्व की सबसे बड़ी रथ यात्रा निकाली जाती है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “पवित्र रथयात्रा के अवसर पर मैं देश-विदेश में रह रहे महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। रथ पर विराजमान बड़े ठाकुर बलभद्र, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन के दर्शन करके लाखों भक्त दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हैं।” उन्होंने कहा, “इन ईश्वरीय स्वरूपों की मानवीय लीला ही रथयात्रा की विशेषता है। इस पुण्य अवसर पर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से मेरी यह प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण रहे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत होने पर बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया, “रथयात्रा के पावन अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर, अहमदाबाद की मंगला आरती में शामिल होना अपने आप में दिव्य और अलौकिक अनुभव होता है। आज महाप्रभु की मंगला आरती में शामिल होकर दर्शन-पूजन किया। महाप्रभु सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अच्छी सेहत और शांति समृद्धि की कामना करते हुए लिखा, “श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को सुख, अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि प्रदान करें। सभी भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध यात्रा की शुभकामनाएं। जय जगन्नाथ!”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जगन्नाथ यात्रा की बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “ॐ अनंताय जगन्नाथाय नम:। महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन यात्रा जनमानस में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को सहेजने और उसे नया उत्कर्ष प्रदान करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved