img-fluid

इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित

January 10, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas Convention) का आयोजन चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई। करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि लंबे अरसे के बाद प्रत्यक्ष रूप से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां भाग लेकर मैं बेहद खुश हूं। दुनियाभर से आई हस्तियों का आभार, जो उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। मुझे उम्मीद है कि जिन्हें भी सम्मान मिला है, यह उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। यह एक यूनिक प्लेटफॉर्म है, जो भारत और प्रवासी समुदाय को जोड़ता है। महात्मा गांधी नौ जनवरी को भारत लौटे थे और इसी की याद में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने आगे कहा- देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत काल में भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका है। सरकार ने कई पहल की है। यह प्रवासी भारतीयों के हितों का ध्यान रखने के लिए है। उन्हें हम नेशन बिल्डिंग में भी जोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी भारतीयों की हमारे दिलों में खास जगह है। वे न केवल हमारे विस्तारित परिवार के सदस्य हैं, बल्कि उनका भारत की तरक्की में अहम योगदान रहा है।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया
1. प्रो. जगदीश चेन्नुपति, आस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी/शिक्षा
2. प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा
3. प्रो. दिलीप लौंडो, ब्राज़ील, कला और संस्कृति/शिक्षा
4. डा. अलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, ब्रुनेई दारुस्सलाम मेडिशन
5. डा. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, कनाडा, समाजसेवा
6. जोगिंदर सिंह निज्जर, क्रोएशिया, कला और संस्कृति/शिक्षा
7. प्रो. रामजी प्रसाद, डेनमार्क, सूचना प्रौद्योगिकी
8. डा. कन्नन अम्बलम, इथियोपिया, समाजसेवा
9. डा. अमल कुमार मुखोपाध्याय, जर्मनी, समाजसेवा/चिकित्सा
10. डा. मोहम्मद इरफान अली, गुयाना, राजनीति/समाजसेवा
11. रीना विनोद पुष्करणा, इजराइल, व्यवसाय/समाजसेवा
12. डा. मकसूदा सरफी श्योतानी, जापान, शिक्षा
13. डा. राजगोपाल, मैक्सिको, शिक्षा
14. अमित कैलाश चंद्र लठ, पोलैंड, व्यवसाय/समाजसेवा
15. परमानंद सुखुमल दासवानी, कांगो गणराज्य, समाजसेवा
16. पीयूष गुप्ता, सिंगापुर, व्यवसाय
17. मोहनलाल हीरा, दक्षिण अफ्रीका, समाजसेवा
18. संजयकुमार शिवभाई पटेल, दक्षिण सूडान, व्यवसाय/समाजसेवा
19. शिवकुमार नदेसन, श्रीलंका, समाजसेवा
20. डा. देवनचंद्रभोज शरमन, सूरीनाम, समाजसेवा
21. डा. अर्चना शर्मा, स्विटजरलैंड, विज्ञान प्रौद्योगिकी
22. न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद, त्रिनिदाद और टोबैगो, समाजसेवा/शिक्षा
23. सिद्धार्थ बालचंद्रन, संयुक्त अरब अमीरात, व्यवसाय/समाजसेवा
24. चंद्रकांत बाबूभाई पटेल, यूके, मीडिया
25. डा. दर्शन सिंह धालीवाल, अमेरिका, व्यवसाय/समाजसेवा
26. राजेश सुब्रमण्यम, अमेरिका, व्यवसाय
27. अशोक कुमार तिवारी, उज़्बेकिस्तान, व्यवसाय

Share:

  • उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की बगावत के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 14 फरवरी को करेगी

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) महाराष्ट्र में (In Maharashtra) शिवसेना प्रमुख (Shivsena chief) उद्धव ठाकरे के खिलाफ (Against Uddhav Thackeray) एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की बगावत के मामले (Eknath Shinde and Other MLA’ s Rebellion Case) की सुनवाई 14 फरवरी को करेगी (To Hear on February 14) । ठाकरे गुट का प्रतिनिधित्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved