img-fluid

दिवंगत पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

April 26, 2025


वेटिकन सिटी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दिवंगत पोप फ्रांसिस को (To the late Pope Francis) श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute) । वे पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचीं हैं ।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति के अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में बताया गया, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर के बेसिलिका में परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की।” अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू शनिवार को पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति 26 अप्रैल को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर स्क्वायर में सामूहिक अंतिम संस्कार में शामिल होंगी, जिसमें कई वैश्विक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मू अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचीं। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी शामिल हैं।

वेटिकन ने गुरुवार को कहा कि कम से कम 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि की है, जिसमें 50 राष्ट्राध्यक्ष और 10 राजघराने शामिल हैं। जिन राष्ट्राध्यक्षों और राजघरानों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के राजा फेलिप और रानी लेटिजिया और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा शामिल हैं।

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लोगों के प्रति पोप का स्नेह हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “परम पूज्य पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुखी हूं। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे। छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की। जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई।” उन्होंने लिखा, “मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ हूं। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा। उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले।”

 

पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को 88 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक और हृदय गति रुकने से हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया है। शनिवार को अंतिम संस्कार समारोह में दुनिया भर के नेता और हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन भारत ने भी राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

बता दें कि पोप फ्रांसिस पिछले कुछ महीनों से लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां निमोनिया और एनीमिया का इलाज किया गया। इसके अलावा, वे करीब पांच सप्ताह तक फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में रहे। इलाज के दौरान वेटिकन ने जानकारी दी थी कि उनके रक्त परीक्षण में किडनी से जुड़ी कुछ चिंताजनक स्थितियां दिखाई दी थीं। हालांकि, उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ और 14 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

    Sat Apr 26 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 51 हजार से अधिक युवाओं को (To more than 51 Thousand Youth) नियुक्ति-पत्र प्रदान किये (Gave Appointment Letters) । इस अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत अपने संबोधन में युवा शक्ति की प्रशंसा करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved