
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Father of the Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Lal Bahadur Shastri ) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tributes on their Birth Anniversaries) । इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी उन्हें नमन किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार सुबह राजघाट पर सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेते हुए महात्मा गांधी को उनकी 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही, उन्होंने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर फोटो भी शेयर की गई। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नई दिल्ली के राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुईं।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विजय घाट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है। सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह जैसे सर्वोच्च मूल्यों से सम्पूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान सूत्रधार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत रहेंगे। आज जब उनके सिद्धांतों को चुनौतियां मिल रही हैं, तब हम बापू की शिक्षाओं और मार्गदर्शन पर चलते हुए उनका सामना कर रहे हैं। गांधी जयंती के इस अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “1965 में इलाहाबाद में एक गांव की सभा में लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि ‘आजादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है, जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नहीं हुई। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही हैं। नए बांध, नई नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं।’ आज हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हम उनके देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।”
खड़गे ने आगे कहा, “उन्होंने भूमि सुधारों से लेकर दुग्ध और हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में तृतीय श्रेणी को समाप्त करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीटें सुरक्षित कराने तक, 1965 के युद्ध से लेकर अपने गांधीवादी आदर्शों के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने तक- हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनकी सादगी, विनम्रता और देशवासियों के अधिकारों के लिए उनका अटूट संकल्प हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved