
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) रविवार तड़के (Early Sunday) सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर (On Suriname and Serbia Tour) रवाना हो गई (Went Off) । राष्ट्रपति मुर्मू अपनी यात्रा के पहले चरण में 4 से 6 जून तक सूरीनाम के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी और पैरामारिबो में भारतीय प्रवासियों के विभिन्न वर्ग से मुलाकात करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर सूरीनाम गई हैं। यात्रा के दौरान वह संतोखी से विशेष बातचीत करेंगी और कई गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है यह यात्रा भारत और सूरीनाम के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी। इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू 7 जून को सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की यात्रा पर जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved