
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं (Wished the countrymen Merry Christmas) ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस के शुभ अवसर पर वह सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा, “क्रिसमस के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। हर्ष और उल्लास का त्योहार क्रिसमस प्रेम और करुणा का संदेश देता है। यह पर्व प्रभु ईसा मसीह द्वारा मानवता के कल्याण के लिए दिए गए बलिदान की याद दिलाता है। यह पर्व हमें समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा की भावना को और सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। आइए, हम सब ईसा मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लें और एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहां दया और समरसता की भावना को बढ़ावा मिले।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी क्रिसमस के अवसर पर एक्स पोस्ट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरी क्रिसमस। आपको क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई! यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली, आनंद, स्नेह और प्रेम की वर्षा करे। सेवा, सौहार्द और भाईचारे के पवित्र भाव से प्रत्येक मन समृद्ध एवं आनंदित हो, शुभकामनाएं।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, “क्रिसमस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved