
नई दिल्ली। भारत (India) के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Kovind) की गुरुवार को नई दिल्ली (New delhi) के आर्मी अस्पताल (Army hospital) में मोतियाबिंद की सर्जरी (Cataract surgery) हुई। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, “सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।”
सर्जरी नई दिल्ली में भारतीय सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में हुई।इस साल मार्च में, राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियक बाईपास सर्जरी कराई थी।
कोविंद को 27 मार्च को एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां जांच के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें योजनाबद्ध बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी थी।
75 वर्षीय कोविंद को अनुसंधान और रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें 26 मार्च को सीने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved