
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बात की। बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर बात की। फोन पर मैंने G20 अध्यक्षता (G20 Presidency) पर उन्हें बधाई दी और इसके समल होने की कामना की। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद भी दिया।
इससे पहले आज दिन में रूस ने अपनी एयरबेस की ओर आ रहे एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। रूसी सेना ने बताया कि इस महीने में दूसरी बार यूक्रेन ने रूसी एयरबेस को अपना निशाना बनाया है। बता दें रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दस महीने से युद्ध चल रहा है। दोनों देशों को इससे नुकसान हो रहा है। इस बीच सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मीडियो को दिए एक बयान में कहा कि रूस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved