उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) 29 मई को उज्जैन में मंगलनाथ (Mangalnath in Ujjain) के पास शासकीय धनवंतरि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज परिसर (Government Dhanwantri Ayurveda Medical College Campus) में दो लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनाए गए विशाल जी 3 भवन का लोकार्पण करेंगे। इस भवन में आयुर्वेद चिकित्सा के सभी 14 विभागों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू होंगी। यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने दी।
उन्होंने बताया कि जी 3 भवन में दो लिफ्ट हैं। भू-तल पर कार्यालय, स्टॉफ काउंसिल हॉल और स्मार्ट क्लास है। यहां एक साथ 100 विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रयोगशालाओं, केंद्रीय पुस्तकालय ,कैंटीन, अत्याधुनिक जिम की सुविधा होगी। यहां के विशाल डोम बनाया गया है। इसके सामने दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता का मैदान विकसित किया गया है। चौरसिया ने बताया डोम में स्त्री एवं पुरुष के लिए दो ग्रीन रूम एवं सुविधाघर निर्मित किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved