
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) श्वेत किसानों (white farmers) के कथित उत्पीड़न को लेकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर हमलावर हैं। ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20 समिट (G20 summit) का भी बहिष्कार किया था। इस बीच अब उन्होंने अगले साल के G20 शिखर सम्मेलन से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने का एलान कर दिया है। ट्रंप ने दो टूक कहा कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 के जी20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा।
मियामी G20 में भाग लेने की इजाजत नहीं
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल मियामी में होने वाले ग्रुप ऑफ 20 (G20) शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को भाग लेने से रोक रहे हैं। इसी साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल की वैश्विक बैठक में अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के साथ किए गए व्यवहार के कारण दक्षिण अफ्रीका को दिए जाने वाले “सभी भुगतान और सब्सिडी रोक देंगे।”
द, अफ्रीका पर हमलावर ट्रंप
मालूम हो कि ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित हालिया शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को शामिल ना करने का निर्णय लिया, और कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफ्रीकानर समुदाय (दक्षिण अफ्रीका के श्वेत किसान) के लोगों को हिंसक रूप से सताया जा रहा था। यह एक ऐसा दावा है, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने निराधार बताकर खारिज किया है।
अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार का आरोप
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने सप्ताहांत में शिखर सम्मेलन समाप्त होने पर अपनी जी-20 मेजबानी की जिम्मेदारी अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को सौंपने से इनकार कर दिया था। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “इसलिए, मेरे निर्देश पर, दक्षिण अफ्रीका को 2026 जी-20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसका आयोजन अगले वर्ष फ्लोरिडा के मियामी शहर में किया जाएगा।”
भुगतान और सब्सिडी तुरंत प्रभाव से बंद
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी भी देश की सदस्यता के लायक नहीं है, और हम उन्हें दिए जाने वाले सभी भुगतान और सब्सिडी तुरंत प्रभाव से बंद करने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved