img-fluid

राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन के खिलाफ तैनात किए नेशनल गार्ड, गवर्नर ने जताया विरोध

June 08, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कल शनिवार को एक और सख्त फैसला लिया जिस पर विवाद शुरू हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 2 हजाव जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है हालांकि इस फैसले पर स्थानीय गवर्नर (Governor) ने कड़ी आपत्ति जताई है.

व्हाइट हाउस ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कैलिफोर्निया में “अराजकता को दूर करने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात कर रहे हैं, जिसे वहां पर जानबूझकर पनपने दिया गया.” वहां पर कल प्रवासियों के खिलाफ सख्ती के बाद दूसरे दिन बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.


कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े हैं, ने इस गार्ड की तैनाती पर आपत्ति जताई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति का यह कदम “जानबूझकर भड़काऊ है और इससे सिर्फ तनाव ही बढ़ेगा.”

गवर्नर न्यूसम ने अपने बयान में कहा, “संघीय सरकार कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को “अपने नियंत्रण में लेने” की ओर बढ़ रही है. सरकार की यह कोशिश “जानबूझकर भड़काऊ” है और चेतावनी दी कि इससे “केवल तनाव बढ़ेगा.” उन्होंने आगे कहा, “संघीय सरकार कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को अपने नियंत्रण में ले रही है और लॉस एंजिल्स में 2,000 सैनिकों को तैनात कर रही है, इसलिए नहीं कि वहां कानून व्यवस्था खराब है, बल्कि इसलिए कि वे एक तमाशा चाहते हैं.”

Share:

  • बेंगलुरु हादसे में जान गंवाने वाले बेटे की कब्र से लिपटकर फफक पड़े पिता, बोले-मैं भी यहीं रहना चाहता हूं...

    Sun Jun 8 , 2025
    बेंगलुरु. बेंगलुरु (Bangalore) के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल (IPL) जीत के जश्न के दौरान भगदड़ हुई थी. इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए. इसी हादसे में जान गंवाने वाले 21 साल के भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का भावुक कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved