img-fluid

राष्ट्रपति ट्रंप की प्लानिंग, सुरक्षा परिषद में फेरबदल में जुटे; कर्मचारियों की संख्या भी…

May 24, 2025

डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप जब से दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, वो लगातार अप्रत्याशित फैसले ले रहे हैं. टैरिफ, वीजा और नागरिकता को लेकर कई बड़े ऐलान भी कर चुके हैं. अब राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने का आदेश दे रहे हैं, ताकि इसका आकार छोटा हो जाए. वह इसके लिए कुछ राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने और कई सरकारी कर्मचारियों को उनकी मूल एजेंसियों में वापस भेजने की तैयारी में लगे हैं.

इस मामले में 2 अमेरिकी अधिकारियों और पुनर्गठन से परिचित एक शख्स ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में कर्मचारियों की संख्या में खासी कमी आने की उम्मीद है. उन्होंने इस संवेदनशील कार्मिक मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम नहीं बताने का अनुरोध किया. अमेरिका में यह फेरबदल एनएससी में होने वाला सबसे नया बदलाव है, जिसे इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के हटाए जाने के बाद नाटकीय ढंग से बदला जा रहा है.

माइक वाल्ट्ज कई मायनों में पारंपरिक रिपब्लिकन विदेश नीति पर कायम थे. विदेश मंत्री मार्को रुबियो वाल्ट्ज के हटाए जाने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. वाल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप के राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए नामित किया गया है. उनके इस कदम से विदेश नीति के मामलों में ट्रंप को सलाह देने में विदेश विभाग और पेंटागन का महत्व बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि यह अलग बात है कि ट्रंप फैसला लेते समय अपनी खुद के नेचर पर निर्भर करते हैं.


ट्रूमैन प्रशासन के दौरान बनाया गया NSC, व्हाइट हाउस की एक अहम शाखा है, जिसका काम राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर राष्ट्रपति को सलाह देना तथा उनकी मदद करना होता है, साथ ही उसका काम सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखना भी होता है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप राजनीतिक नियुक्तियों और सलाहकारों से निराश थे, जिनके बारे में उन्हें लगा कि वे उनके “अमेरिका फर्स्ट” एजेंडे को बाधित कर रहे हैं.

एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) में करीब 395 लोग काम कर रहे है, जिनमें करीब 180 सहायक कर्मचारी शामिल हैं. परिषद से निकाले जाने वाले लोगों में से करीब 90 से 95 अन्य सरकारी एजेंसियों से आए नीति या विषय-वस्तु विशेषज्ञ हैं. अगर वे चाहें तो उन्हें अपनी घरेलू एजेंसियों में वापस लौटने का मौका दिया जा सकता है.

अधिकारी ने कहा कि कई राजनीतिक नियुक्तियों को प्रशासन में अन्य जगहों पर भी पद दिए जाएंगे. व्हाइट हाउस में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अभी तक NSC में लगातार उथल-पुथल की स्थिति रही है. ट्रंप द्वारा NSC के कई अधिकारियों को बर्खास्त करने के कुछ हफ्ते बाद प्रभावशाली दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर द्वारा कर्मचारियों की वफादारी के बारे में सीधे उनके समक्ष चिंता व्यक्त करने के अगले ही दिन वाल्ट्ज को भी पद से हटा दिया गया था.

Share:

  • प्रभास को छोड़ अल्लू अर्जुन की फिल्म में सेट हो गईं दीपिका पादुकोण

    Sat May 24 , 2025
    डेस्क: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म काफी चर्चा बटोर रहा है. एटली के साथ एक्टर बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर के शामिल होने की खबर है. प्रेग्नेंसी के बाद से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में दोबारा कदम रखने के लिए तैयार हो चुकी हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved